शहला मसूद हत्याकांड के बाद भाजपा के राश्ट्रीय प्रवक्ता और सांसद तरूम विजय से उनके अंतरंग संबंधों को लेकर भाजपा बगले झांकने लगीहै....सीबीई को जांच सौपें जाने के बाद से ही राजधानी में अफवाहों का दौर जारी है
आरटीआई कार्यकर्ता के भाजपा के राश्ट्रीय नेताओं से गहरे संबंधों ने पार्टी के सामने मुश्किलें खडीं कर दी है वरिष्ट नेता लालकृष्ण अडवानी से व्यक्तिगत जान पहचान रखने वाली शेहला के भाजपा के साथ गहरे और निजी संबंधों पर चर्चा का बाज़ार गर्म है..रविवार को यह भी चर्चा आम रही की प्रदेश के मुख्यमंत्री औऱ सरकार की शेहला ने अक अगस्त को सीवीसी से शिकायत की ङै..इसकी जानकारी सीबीआई के हवाले से मिली है....लेकिन इसकी किसी तरह कोई पुष्टि नहीं हुई है..नैतिकता का पाठ पढाने वाली पार्टी के नेता चरित्र पर इस खुलासे के बाद प्रश्नचिंह लग गया है.....जिस पर पार्टी मौन है मामलों के छानबीन शुरू करने के पहले सीबीआई ने केसी हिस्ट्री का अध्ययन शुरू करदिया है....और इसके साथ ही कई तरह की चर्चाएं और अफवाहों का बाजार भी गर्म हो गया है....