अभी अभी ......


Thursday, March 31, 2011

हम हैं 121 करोड़

वर्ष 2011 की जनगणना के अस्थायी आंकडों में हमने बडी दिलस्चप चीज देखी है इन आंकडों में यकीन करें तो हम आज 121 करोड़ हो गये हैं। यानी एक अरब बीस करोड़ जनगणना के अनुसार वर्ष 2011 द्वारा पेश इस रिपोर्ट में 2001 के मुकाबले इस बार जनसंख्या में 18 करोड़ यानी करीब 17.64 फीसदी की बढोत्तरी करली है हमने। इस जनगणना के अनुसार देश में 62 करोड़ 30 लाख पुरूष हैं जबकि महिलाओं की संख्या 58 करोड़ 60  लाख ही है। यानी पुरूषों की जनसंख्या में 17 फीसदी और महिलाओं कीजनसंख्य़ा में 18 फीसदी का इजाफा हुआ है।वहीं बेटा बेटी का अनुपात हमें  चिंता मेंडाल सकता है।अब यह अनुपात घटकर 1000 पुरुषों में 914 महिलाएं ही हैं। इस रिपोर्ट की सबसे अच्छी बात यह है कि महिला साक्षरता में हमने लंबी छलांग लगाई है।साथ ही जनसंख्या मामले में यूपी पहले नं पर और महाराष्ट्र दूसरे नं पर है....।

No comments: