ये कोई गैर मामूली बात नहीं
कि मेरी तलाशी ली गई
औऱ मेरे दिल को मुझसे छीन लिया गया
और न ये कि मुझे निकालनें के लिए
मेरे घर को आग लगा दी गई
औऱ न ये कि
कुत्ते पकडने वाली कैंची
मेरी कमर में फंसा कर
मुझे ट्रक में डाल दिया गया
और न ये कि
जलता हुआ कोयला
अपनी मुट्टी में छुपाकर
मैने पूछा
मेरे हाथ में क्या है
औऱ
तुम कोई जबाब नहीं दे सकी
No comments:
Post a Comment