अभी अभी ......


Sunday, June 6, 2010

पानी,

 
   मैने पापा से पूछा पानी,
पापा ने कहा धरती,
मैने धरती से पूछा पानी ,
धरती ने कहा पेड़,
मैने पेड़ से पूछा पानी
 पेड़ ने कहा हवा
मैने हवा से पूछा पानी
उसने कहा आसमान
मैने आसमान से पूछा
पानी उसने कहा किसान
 मैने किसान से पूछा पानी
उसकी आंखों से दो बूंद उतर आये
क्या हम पानी का अर्थ समझ पाये...

2 comments:

Vinashaay sharma said...

गहरा भाव लिये हुये अच्छी रचना ।

Abhi said...

Excellent command over language,,,,,,,,carry on................